पार्किंग के लिए खुले 33 स्कूलों के गेट

युवा कांग्रेस की अस्थायी पार्किंग की माँग को मिली स्वीकृति, पार्किंग के लिए खुले 33 स्कूलों के गेट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 अक्टूबर:

यूटी प्रशासन और एजुकेशन डिपार्टमेंट ने फेस्टिवल सीजन में स्थायी पार्किंग के लिए 33 स्कूल व कॉलेज के गेट खोलने का फैसला किया है। जिसका युवा कांग्रेस ने स्वागत किया है बीते सोमवार को ही युवा कांग्रेस महासचिव सुनील यादव ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला लेने का आग्रह किया था शहर में फेस्टिवल सीजन में खरीदारी करने के लिए जब भी कोई मार्केट में जाता है तो उसे सबसे ज्यादा समस्या कार पार्किंग को लेकर होती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था की है।  स्कूल की छुट्टी के बाद इन स्कूलों के गेट पार्किंग के लिए खोल दिए जाएंगे।

यादव में व्यापार मंडल की माँग का भी समर्थन किया है जिसमे उनके द्वारा सामुदायिक केंद्र को भी पार्किंग के लिए खोलने का आग्रह किया है