Saturday, December 21

पूर्वांचल जनहित महासंघ द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा में पूर्वांचल की संस्कृति की झलक देखने को मिली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबस्सी,  12 अक्टूबर:

श्री दुर्गाष्टमी के अवसर पर डेराबस्सी में पूर्वांचल जनहित महासंघ द्वारा फोकल प्वाइंट पर आयोजित दुर्गा पूजा में पूर्वांचल संस्कृति और भक्ति की झलक देखने को मिली। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे, जिन्होंने भोजपुरी गायक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लिया और माता रानी की आराधना की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीरकपुर और डेराबस्सी के पूर्व विधायक एनके शर्मा, मौजूदा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, मनप्रीत सिंह बन्नी संधू, टोनी राणा, और हरजिंदर सिंह रंगी उपस्थित रहे।

बिहार से आए प्रसिद्ध भोजपुरी गायकों ने भक्ति के रंग में रंगी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया। गायक चंदन यादव, अर्चना राज, रानी सिंह, छोटू राजा, और जय प्रकाश जिद्दी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भोजपुरी भजनों के माध्यम से इन कलाकारों ने हजारों भक्तों का मन मोह लिया और पूरे कार्यक्रम में भक्ति और आस्था का संचार किया। उनकी मधुर आवाज़ और भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।