बी.के .एम.विश्वास स्कूल के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 अक्टूबर :
स्पोर्ट कापंलेक्स सेक्टर -56 चंडीगढ़ में हनु मार्शल आर्टस एंड स्पोर्ट्स फिटनेस अकैडमी द्वारा आयोजित ताइक्वांडो 5वीं ओपन केशव कैश प्राइज के अंतर्गत बी.के.एम. विश्वास स्कूल के पांचवी कक्षा के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंगला जी ने ढेर सारे आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।