Saturday, December 21

जन्मदिवस पर रक्तदान कर नीति तलवाड ने लोगों को रक्तदानी बनने की दी प्रेरणा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 07      अक्टूबर :

रक्तदानी जीवन में न जाने कितने ऐसे लोगों की जान बचा जाता है जिनके साथ उसका कोई संबंध भी नहीं होता इसी कारण परमात्मा की नजर में वह पुण्य का भागी बनता है। 

उपरोक्त शब्द पूर्व पार्षद एवं अकाली नेत्री नीति तलवाड ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत से दान देने के महत्व है पर किसी को जीवन दान देना सौभाग्य की बात होती है , ऐसे में जब हम अपना रक्तदान करते हैं तो न केवल हम किसी की जान बचा रहे होते हैं बल्कि आप भी हम स्वस्थ लाभ लेते हैं।

 इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के कोमी मीत प्रधान संजीव तलवाड ने लोगों से अपील की के आज भी जिस मात्रा में इंसानी जिंदगियां बचाने के लिए रक्त की जरूरत है वह पूरी नहीं होती इसलिए लिए अपने सभी खुशी के दिवस रक्तदान करते हुए मनाए। इस मौके समाज सेवी जगदीप पवाहा, राकेश सहारण , सुमित गुप्ता, सोनिया तलवाड़, प्रिया सैनी भी उपस्थित थी