नवरात्रों के उपलक्ष्य में मलिक चौक पर 15वां भंडारा चलाया, अष्टमी तक चलेगा
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 04 अक्टूबर :
शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में लाला हरिचंद सेवा सदन, खाटू धाम के सेवादार व गर्ग रियल एस्टेट के स्वामी दीपक गर्ग की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलिक चौक पर आठ दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। समाजसेवी दीपक गर्ग ने बताया कि माता की पूजा-अर्चना के बाद 15वां भंडारा चलाया गया। रोजाना लगभग एक हजार से अधिक लोग भंडारा ग्रहण करेंगे। दीपक गर्ग ने बताया कि हर वर्ष भंडारे में डिस्पोजल का प्रयोग न करके स्टील के बर्तनों का ही प्रयोग करते हैं। नवरात्रों में 10 अक्तूबर तक रोजाना प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भंडारे का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवी एन.के.गोयल, कमल पुरोहित, सुरेन्द्र बागड़ी, जगदीश लीलयान, सुभाष गोयल, मनीश, हितेश गर्ग, नरेश गर्ग, अनुज, राजीव, पवन आदि सेवादार भी उपस्थित रहे।