डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 02 अक्टूबर :
क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब चोरमार के प्रबंधन में चल रहे दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों का यह भ्रमण गुरुद्वारा साहिब चोरमार से तरनतारन साहिब, अटारी बॉर्डर, खडूर साहिब, सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, किला गोबिंदगढ़ और सुल्तानपुर लोधी होकर वापस गुरुद्वारा साहिब चोरमार पहुंचा है । इस बारे में बात करते हुए स्कूल निदेशक डाॅ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के टूर का आयोजन करना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर छात्रों को बहुत सारी जानकारी मिलती है और छात्र कई तरह से यहां से जानकारी इकट्ठा करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल हर साल बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करता है, जिसमें स्कूल के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर शैक्षिक भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के साथ-साथ सिख धर्म के महान गुरुधामों के दर्शन करके लौटे हैं जो कि हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने उन विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि पवित्र गुरबाणी ने हमें गुरुधामों के दर्शन का महत्व बताया है। हमें अपने जीवन में गुरुधामों के दर्शन के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए।