सचदेवा स्टॅक्स साइक्लोथान-4 होशियारपुर का नाम करेगी रौशन : परमजीत सचदेवा
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 01अक्टूबर :
फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा सचदेवा स्टाक्स साइक्लोथान सीजन-4 जो कि 10 नवंबर 2024 को करवाई जा रही है के प्रति बच्चों की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए कलब के प्रधान परमजीत सचदेवा अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक कर रहे है तां जो बड़ी गिणती में बच्चे इस साइकलोथान का हिस्सा बने, इसी कड़ी के तहत परमजीत सचदेवा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घंटाघर में पहुंचे और छात्रों को साइकलोथान के प्रति जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद आने वाली पीढी को सेहतमंद बनाना और चौगिरदे को बचाना है। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथान में 4 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर और इससे ज्यादा आयू के लोगों के लिए 16 किलोमीटर की दूरी तैय की गई है और छात्र, गृहिणियां, पत्रकार, डाक्टर, वकील सहित समाज का हर वर्ग इस साइक्लोथान में भाग ले सकेगा। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान का सलोगन, आओ इतिहास रचें रखा गया है और इस संबंध में आनलाइन पंजीकरण शुरू है और पंजीकरण शुल्क 25 रुपए है। परमजीत सचदेवा ने कहा कि पंजीकरण में एकत्र की गई सारी धनराशि जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहांनखेला को दान की जाएगी, उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान में भाग लेने वाले बच्चों को मुफत टी-शर्ट मिलेगी, नाश्ता सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह देश का सबसे बड़ा साइक्लोथान होगा। इस मौके पर प्रिंसीपल करण शर्मा, उत्तम सिंह साबी, तरलोचन सिंह, दौलत सिंह, हरकृशन कजला, बलविंदर राणा, सौरव शर्मा, गुरमेल सिंह, उोकांर सिंह, संजीव सोहल, दौलत सिंह, यशपाल भी मौजूद थे।