– फिल्म सिटी का विकास करेंगे, एजुकेशन जोन बनाया जाएगा
– भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने जारी किया घोषणा पत्र
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला- 30 सितंबर :
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को पंचकूला के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। ज्ञानचंद गुप्ता ने जहां पिछले 10 वर्ष में करवाए कार्यों का लेखा-जोखा रखा, वहीं अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया।
ज्ञानचंद गुप्ता ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि पंचकूला में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, विश्वस्तरीय फिल्म सिटी का विकास करेंगे, पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाएंगे, पंचकूला में एजुकेशन जोन बनाकर शहर को शिक्षा का हब बनाएंगे, पंचकूला में फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला रखा जाएगा तथा इसके सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा, सभी महिलाओं का लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2100/- रुपये सम्मान राशि दी जाएगी, गृहिणी योजना के अन्तर्गत 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट की तर्ज पर सेक्टर 7, 11 और सेक्टर 17 में रेहड़ी मालिकों को पक्के बूथ बनाकर दिए जाएंगे, रेहड़ी-फड़ी वालों को वेंडिंग जोन बनाकर उचित स्थान दिया जाएगा। यह कार्य शीघ्र पूरा कर घग्गर पार के सेक्टर वासियों को शीघ्र राहत प्रदान की जाएगी, पंचकूला में धोबी घाट बनाकर दिया जाएगा, पंचकूला में आईटी पार्क और डेटा सेंटर का और विस्तार किया जाएगा, बरवाला क्षेत्र में उद्योगों कों प्रोत्साहन देने के लिए औद्योगिक एस्टेट और विकसितकिया जाएगा, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी) पर खरीदा जाएगा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करेंगे, हर गांव में एक महिला चौपाल बनाई जाएगी। गुप्ता ने संकल्प दोहराते हुए कहा कि पंचकूला को स्लम फ्री, अतिक्रमण मुक्त, नशा मुक्त, प्लास्टिक मुक्त, प्रदूषण मुक्त,स्वच्छ एवं हरा-भरा शहर बनायेंगे, पंचकूला स्थित राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी आदि सभी झुग्गी बस्तियों का पूर्ण रूप से पुनर्वास कर उन्हें पक्के मकान दिए जाएंगे, घग्गर पार सेक्टर वासियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जाएगा।
गुप्ता ने बताया कि पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में उनके द्वारा 1150 करोड़ रुपए की लागत से नेशनल हाईवे 73 की तस्वीर बदली। 500 करोड़ रुपए से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान शुरू करवाया 90 प्रतिशत कार्य पूरा, 200 करोड़ रुपए से नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी का निर्माण करवाया। पंचकूला नागरिक अस्पताल को 100 बिस्तर से 500 बिस्तर का अस्पताल बनवाया। 270 का मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल बनकर तैयार है। 87 करोड रुपए से रोडवेज डिपो एवं वर्कशॉप बनवाई। 62 करोड़ रुपए खर्च करके भाखड़ा कैनल से पंचकूला को पानी दिलवाया। बिजली घर स्थापित करवाया पंचकूला में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करवाई, घग्गर नदी पर बड़ा पुल बनवाया जा रहा है, सेक्टर 12, 12 ए के लिए पुल का निर्माण करवाया, 53.30 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर 20, 21 के लिए पुल का निर्माण करवाया, 30.55 करोड़ रुपए से सेक्टर 19 में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाया, 4 करोड़ रुपए से रेलवे अंडरपास सेक्टर 19 सीआईडी थाने के सामने बनवाया। टांगरी नदी पर पुल बनवाया, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स हाल बनवाए, 6.71 करोड़ रुपए से विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण करवाया, विश्व स्तरीय इंडोर बास्केटबॉल स्टेडियम बनवाया, विश्व स्तरीय वालीबॉल स्टेडियम बनवाया, स्पोर्ट्स इंजरी रिकवरी सेंटर की स्थापना, अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज का शिलान्यास करवाया, लघु सचिवालय में बहु मंजिला पार्किंग बनवाई, विश्रामगृह का निर्माण करवाया, 55 करोड़ रुपए से आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम की स्थापना हो रही है, वकीलों के लिए नए चैंबर की व्यवस्था करवाई, एशिया की सबसे बड़ी सेब मंडी का निर्माण करवाया, 25 करोड़ रुपए से पॉलिटेक्निकल मल्टी स्किल सेंटर की स्थापना करवाई।