एसडी कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने आयोजित किया बुक रिव्यू कार्यक्रम

  • बुक रिव्यू कार्यक्रम में छात्रों को पुस्तकों की विविध विधाओं पर अपने विचार पेश करने के लिए मिला मंच
  • एसडी कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने आयोजित किया बुक रिव्यू कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से मंगलवार को बुक रिव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन ने विद्यार्थियों को पुस्तकों की विविध विधाओं पर अपने विचार और विश्लेषण प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे पढ़ने और आलोचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा मिला। इस कार्यक्रम में विभिन्न पुस्तकों पर प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला पेश की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के प्रोत्साहन और ज्ञानवर्धक भरे शब्दों से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ने और गहन समझ के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में बहुत सारे छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न प्रकार की काल्पनिक, गैर-काल्पनिक, प्रेरक और आध्यात्मिक पुस्तकों जैसे “द आर्ट ऑफ बीइंग अलोन”, “सैपियंस – ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ ह्यूमनकाइंड”, “मिडास”, “कृष्ण – द सुप्रीम पर्सनालिटी ऑफ गॉडहेड”, “इकिगाई”, “द साइकोलॉजी ऑफ मनी”, “द सीक्रेट” और कई अन्य पर विस्तृत जानकारी साझा की। छात्रों द्वारा की गई समीक्षा में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार यह पुस्तक पारंपरिक सोच को चुनौती देती है तथा विभिन्न क्षेत्रों में नए दृष्टिकोण प्रदान करती है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों से श्रोताओं को पुस्तक की विषय-वस्तु को गहराई से समझने में मदद मिली।

कार्यक्रम के निर्णायक, पीजी अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रिचा गैंद और पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के सहायक प्रोफेसर सुरीत सिंह ने शीर्ष तीन समीक्षकों को पुरस्कार प्रदान करके छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा आगे सुधार के लिए फीडबैक साझा किया। कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव बहल, कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की डीन डॉ. मेरू सहगल, आईक्यूएसी प्रमुख डॉ. मोनिका सचदेवा तथा कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. शीतल शर्मा ने विजेताओं,  प्रतिभागियों और कामर्स एंड मैनेजमेंट क्लब की आयोजन सचिव स्तुति को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी तथा छात्रों को अपने दैनिक जीवन में पढ़ने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित किया।