Sunday, December 22

 
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23      सितंबर :

पिछले 10 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और हिसार के विधायक मंत्री तक रह चुके हैं उसके बाद अब भी वे कह रहे हैं कि हिसार को विकसित शहर बनाउंगा, ये करूंगा, वो करूंगा, तो हिसार की जनता को उनसे यह पूछना चाहिए कि पिछले 10 साल में उन्होंने कोई पहाड़ नहीं तोड़ा तो अब वे ऐसा क्या करेंगे। इसी तरह के दावे पूर्व मेयर भी कर रहे हैं उनसे भी हिसार की जनता को सवाल करना चाहिए कि पावर में रहते हुए तो उन्हें शहर की कोई समस्या नहीं दिखी और अब उन्हें शहर की सारी समस्याएं दिखाई देने लग गई। यह बात कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने शहर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। शहर में अनेक जगहों पर उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया इस दौरान लोगों ने फूल-मालाओं से उनका  स्वागत किया।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि हिसार की जनता को अपने-पराए की पहचान करनी चाहिए। उन्हें देखना है कि कौन उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहा है और जनसेवा की भावना के साथ कौन आगे भी उनके लिए खड़ा रहेगा। हिसार की जनता भाजपा के 10 साल के शासनकाल को अच्छी तरह से देख चुकी है। अब भी शहर के हालात कस्बों जैसे हैं यहां तक कि गांव के लोग भी शहर में आते हैं तो कहते हैं कि इससे ठीक सडक़ तो हमारे गांव में मिल जाएंगी। भाजपा विधायक ने शहर के ऐसे हालात कर दिए हैं।  लगभग पूरे शहर में सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या है लेकिन जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। बेसहारा पशुओं के चलते आए दिन हादसे में किसी न किसी की जान चली जाती है लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।