श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का हुआ मंचन
ज्ञान से श्रेष्ठ प्रेम होता है हम सबको प्रेम से रहना चाहिए: कथा व्यास
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 सितंबर:
गौ भक्ति जनकल्याण सेवा समिति, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 37 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा-पितृ मोक्ष महायज्ञ के छठे दिन कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह व भगवान की अनेक प्रकार की दिव्य लीलाओं का श्रवण करवाया।
इस अवसर पर आयोजक द्वारा श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह की जीवंत झांकी का आयोजन कर विवाह उत्सव को मनाया गया। जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे भाव से दर्शन कर भगवान के नाम के जयकारे लगाए। विवाह के दौरान पूरा उत्सव के भांति हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान पर पुष्प वर्षा की जिसके उपरांत संयुक्त रूप से भगवान की आरती की गई । कथा व्यास ने भजनों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया ।
कथा व्यास सुरेश शास्त्री ने भगवान की अनेक प्रकार के दिव्य लीलाओं का श्रवण कराया गया जिसमें गौ सेवा का पाठ एवं वेणु गीत गोपी गीत श्रवण करके सभी ने कथा का आनंद लिया। भगवान श्री कृष्ण के द्वारा उद्धव जी को ज्ञान संदेश देने के लिए मथुरा से गोकुल भेजा गया जिसमें गोपियों ने उद्धव को उल्टा प्रेम का पाठ पढ़ा दिया और उद्धव जी समझ गए कि ज्ञान से श्रेष्ठ प्रेम होता है हम सबको प्रेम से रहना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजक ने बताया कि ने 24 सितम्बर को प्रातः 9 बजे हवन कर पूर्णाहुति की जाएगी। इसी दिन कथा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।