गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ.. ..जयकारों से किया गणेशजी की मूर्ति का विसर्जन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19 सितंबर :
दिव्य देव स्थानम, सरसौद के तत्वावधान में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव के ग्यारहवें दिन गणेशजी महाराज की विदाई एवं मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया। मनोहर लाल ज्ञानी देवी जन कल्याण सोसायटी, सरसौद के प्रधान मदन लाल गोयल ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य पुजारी की देखरेख में सुबह हवन यज्ञ किया गया फिर गणेशजी महाराज की मूर्ति को एक वाहन में विराजमान करके सरसौद गांव की मुख्य गलियों में शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा ढोल-नगाड़ों पर नाच गाकर और रंग गुलाल उड़ाया गया तथा अगले बरस फिर आना के जयकारों की गूंज रही। इस अवसर सोसायटी के सभी संस्थापक सदस्य एवं सभी ग्रामीण भक्त जन श्रद्धालु मौजूद रहे।