नल जल मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए : रजनी गोयल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19 सितंबर :

यमुना नगर आईटीआई मे वीरवार को नलजल मित्रो को नल जल मित्र  ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरित किए गए।   जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने  सभी नल जल मित्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि नल जल मित्र कार्यक्रम का उद्देश्य जल आपूर्ति प्रणालियों की क्रियान्वयन में संचालन से लेकर रखरखाव में ग्राम जल एवं शिविर समिति के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है। इस अवसर पर उन्होंने पंप ऑपरेटर क़ो समय पर ट्यूबवेल चलाने के लिये भी प्रेरित किया। जिससे बिजली और पानी दोनों की बचत हो सके। सभी ऑपरेटरों ने बताया कि यह योजना हमारे लिए काफी लाभदायक रही और प्रशिक्षण के बाद कार्य करना आसान हुआ है। इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल दीपेश महेंद्रु, प्लेसमेंट ऑफिसर पवन कंबोज,अनुदेशक महेंद्र पाल, ऑपरेटर अरविंद राणा, जगतार सिंह,तरण प्रीत सिंह,रणजीत सिंह, मलकीत सिंह,राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।