श्री बद्रीश रामलीला ने स्टेज पर हनुमान जी की पताका का पूजन किया व ध्वजारोहण किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 सितंबर:
श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन गढ़वाल, सेक्टर 30-ए के सदस्यों व कलाकारों द्वारा मंगलवार को हनुमान चालीसा व आरती करके हनुमानजी की पताका का पूजन किया तत्पश्चात ध्वजारोहण हुआ। रामलीला कमेटी के प्रधान मोहिंदर रावत ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन 2 से 13 अक्टूबर तक रात्रि 8-30 बजे से मध्य रात्रि 12 तक चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा ज़ारी सभी गाइडलाइन व नियमों का पालन करके किया जाएगा। 12 अक्टूबर को दशहरा का आयोजन सेक्टर 29-सी, सब्जी मण्डी मैदान में किया जाएगा।
कमेटी के रंगमंच निर्देशक जितेंदर ने बताया कि अक्टूबर 2 को नारद मोह, श्रवण कुमार, रावण तपस्या, 3 को रावण- वेदवती संवाद, राम-सीता जन्म, ताड़का वध, 4 को अहिल्या उद्धार, सीता स्वयंवर, परशुराम लक्ष्मण संवाद, 5 को कन्यादान, दशरथ-कैकई संवाद, राम-लक्ष्मण संवाद, 6 को राम-केवट मिलन, दशरथ मरण, भरत मिलाप, 7 को खर-दूषण वध, रावण-मारीच संवाद, सीता हरण, 8 को राम परीक्षा, शबरी उद्धार, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध, 9 को रावण-सीता संवाद, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन, 10 को रावण-अंगद संवाद, युद्ध शंखनाद, लक्ष्मण शक्ति, 11 को रावण अहंकार, कुम्भकरण, मेघनाथ वध, रावण आत्ममंथन तथा 13 को राजतिलक का आयोजन किया जाएगा l
कमेटी के वरिष्ठ सलाहकार जगमोहन तड़ीयाल ने बताया कि आजकल सभी कलाकार रामलीला की रिहर्सल कर रहे हैं, जिसमें इस बार महिला कलाकारों द्वारा भी रामलीला में एक से एक बढ़िया प्रस्तुति दी जाएगी।