Sunday, December 22
  • बदला-बदली की सरकार को बदलने का वक्त आया -घोड़ेला
  • कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने चलाया जनसंपर्क अभियान

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 17 सितंबर :

चेहरे बदलने से कुछ नहीं होता,बदलाव के लिए व्यवस्था बदलनी पड़ती है। बरवाला हल्का ही नहीं पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए जनहित के लिए व्यवस्था में बदलाव कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। यह बात बरवाला हल्का से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने ढाणी रायपुर,रायपुर,शिकारपुर,खरड़-अलीपुर,खोखा,खरखड़ी,नियाणा,पान्ना आलमपुर व मिल गेट एरिया में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आम जनता के हित कांग्रेस सरकार में सुरक्षित हैं। घोड़ेला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की बदला-बदली की सरकार को अब बदलने का वक्त आ गया है। भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में बदला और बदली के अलावा कोई भी जनकल्याणकारी काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बरवाला हलके के मतदाताओं के सहयोग से मुझे एक बार फिर आपकी सेवा करने का मौका मिलेगा। अब प्रदेश की जनता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस सरकार में आमजन के हित के कार्य करवाए जाएंगे। घोड़ेला ने कहा कि10 साल से जिस घड़ी का हरियाणा की जनता इंतजार कर रही थी वो घड़ी आ गई है। आज पूरा देश आज हरियाणा की तरफ देख रहा है। 10 साल के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का मौका आया है, इस मौके को चूकना नहीं है।रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि सबको मिलकर चुनाव लड़ना है। हरियाणा में कांग्रेस की जीत की गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी। उन्होंने लोगों को बीजेपी और बीजेपी की बी-टीम बनी वोटकाटू पार्टियों से सावधान रहने की बात करते हुए कहा कि 10 वर्षों में हरियाणा को लूटने और बेरोजगारी में नंबर 1 बनाने वाली बीजेपी ने एक बार फिर से मतदाताओं से विश्वासघात करने की साजिश रची है। बीजेपी के इशारे पर कई वोटकाटू पार्टियां और उनके उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। ऐसी वोटकाटू पार्टियां बीजेपी के इशारों पर टिकट भी बाँट चुकी हैं। बीजेपी सरकार के 10 साल के कुशासन से लोग दुखी हैं और हरियाणा ने अब बदलाव का फैसला कर लिया है। घोड़ेला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में चल रही प्रचंड लहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज़ आ रही है बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।