युवा चौपाल के माध्यम से युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ा जा रहा है:-भाजयुमो प्रदेश मंत्री हरीश गुर्जर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14 सितंबर :
भाजयुमो प्रदेश मंत्री हरीश आगम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के समर्थन में जगाधरी ग्रामीण क्षेत्र में युवा पंचायत अभियान के अंतर्गत गांव कलेसर
,फ़ैज़पुर ,भुड़ कलाँ माँड़ेवाला,कोहलीवाला
लोप्यो आदि विभिन्न गांवों में पढ़ने वाले अनेक युवा साथियों का संवाद कर जगाधरी से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर पाल के पक्ष में मतदान की अपील की, भाजयुमो प्रदेश मंत्री हरीश आगम चौधरी ने कहा कि हरियाणा का हर युवा कह रहा है कि इस सरकार में “जो कहते हैं, वो करते हैं”, विकास की अनवरत यात्रा के लिए हरियाणा के मेरे सभी युवा साथी भाजपा के कंवरपाल के साथ हैं।इन युवा चौपालों के माध्यम से युवाओं को भाजपा में शामिल करके उन्हें भाजपा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों व योजनाओं से अवगत कराया जाता है।