पुलिस ऑब्जर्वर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण सुझाव
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 सितंबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज निर्वाचन आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस श्री अनुप कुमार शाहू नें आज लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियो के साथ मीटींग आयोजित करके चुनाव को विचार -विमर्श व सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण सूझाव दिए गए ।
मीटिंग के दौरान पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस श्री अनुप कुमार शाहू नें सभी पुलिस अधिकारियो से रु-ब-रु होकर हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की चुनाव में अहम जिम्मेवारी को लेकर सुरक्षा सबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डाला । इसके अलावा उन्होंने अंतरराज्यीय पुलिस नाकों पर नियुक्त अर्धसैनिक बल सहित पुलिस बल की जानकारी ली । इसके अलावा चुनाव में हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी व सुरक्षा को महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को लेकर बिल्कूल भी लापरवाही ना करें क्योकि चुनाव में हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी की अहम जिम्मेवारी रहती है जिसको बखूबी निभाएं और डयूटी सबंधी कोई संशय हो तो उसको पहले ही क्लीयर कर लें ताकि मौका पर हर परिस्थिति को सरलता से निपटा जा सके ।
इसके अलावा मीटिंग मे पुलिस उपायुक्त नें बताया कि चुनाव संबध में सुरक्षा व निगरानी को जिला से लगते बार्डर पर स्थापित 12 नाकों पर अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस अलर्ट मोड पर है जिन नाकों पर तैनात पुलिस बल द्वारा 24 घण्टे संदिग्ध व वाहनों की तलाशी की जा रही है ताकि किसी प्रकार से अवैध शराब, हथियार, ड्रग इत्यादि की तस्करी ना हो सके ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजित करवाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी तालमेल से काम करना होगा और अपनी डयूटी को जिम्मेवारी के साथ निभानी होगी ।
मीटिंग के दौरान एसीपी सुरेन्द्र कुमार, एसीपी शुकरपाल सिंह, सभी प्रंबधक थाना व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।