Friday, January 24

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाकूवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब में हिंदी दिवस मनाया गया 

जसविंदर पाल शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब,  13      सितंबर :

हिंदी दिवस के अवसर पर आज 14 सितंबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाकूवाला श्री मुक्तसर साहिब में प्रिंसिपल रेनू बाला जी के नेतृत्व में हिंदी दिवस मनाया गया। 

इस समय प्रातःकालीन सभा में हिन्दी अध्यापिका श्रीमती रूपिंदर रानी ने विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदी हमारी राज्य भाषा है और यह दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है| 

हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी शिक्षक श्री सतपाल सिंह एवं मैडम रूपिंदर रानी ने विद्यालय में हिंदी दिवस से संबंधित एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया |जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल मैडम रेनू बाला ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को हमारी हिंदी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिया गया था। हमें अपनी हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार के लिए यथासंभव प्रयास करना चाहिए।