रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 13 सितंबर :
शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में सी. बी. एस. ई. बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नर्सरी से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों ने शपथ ली कि हम सभी अपने जीवन में एक पेड़ लगायेंगे और अपने पर्यावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखेंगे। शिक्षकों ने छात्रों को स्वच्छ पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक किया। शिक्षकों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम रोगाणु मुक्त रहकर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं और कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार सरबजीत सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए, ताकि हम बीमारियों से दूर रहें जिसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। जिस से हमें स्वच्छ हवा मिल सके। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अश्वनी कुमार गर्ग, श्री गौरव गर्ग, सरदार जगमेल सिंह और श्रीमती दीप्पी गर्ग ने छात्रों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए कहा।