Sunday, December 22
  • ब्राह्मण महापंचायत ने दिया भजन लाल के बेटे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को पंचकूला विधानसभा से समर्थन: वीरेश शांडिल्य 
  •  पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व सीमा बिश्नोई ने समर्थन देने पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आभार व्यक्त किया 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13     सितंबर :

ब्राह्मण महापंचायत व विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में भारत के कृषि मंत्री रहे भजन लाल के बड़े बेटे एवं हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कालका से लगातार 4 बार विधायक चंद्रमोहन को पंचकूला से समर्थन दिया है। ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि चौधरी भजन लाल जब भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने हमेशा ब्राह्मण समाज को सम्मान दिया है और सरकार में भी उचित पद ब्राह्मणों को दिए और बड़े बड़े अधिकारी अपनी सरकार में ब्राह्मण लगाए और यही नहीं भजन लाल सरकार ने ब्राह्मणों की सोच पर पहरा देते हुए छत्तीस बिरादरी का भला किया और पंचकूला से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने भी हमेशा ब्राह्मणों का सम्मान किया इसलिए ब्राह्मण महापंचायत ने फैसला लिया कि पंचकूला से चंद्रमोहन को समर्थन दिया जाए और आज ब्राह्मण महापंचायत ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में न केवल पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को समर्थन पत्र, पगड़ी, दोशाला व भगवान परशुराम का चित्र देकर समर्थन किया वहीं चंद्रमोहन की धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई को भी दोशाला व भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर ब्राह्मण महापंचायत ने पंचकूला से चंद्रमोहन को समर्थन की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महापंचायत अच्छे उम्मीदवारों को समर्थन देगी और अपने समाज से जुड़े उम्मीदवारों को भी मदद देगी। इसको लेकर ब्राह्मण महापंचायत व विश्व हिन्दू तख्त ने रविवार को अंबाला शहर सेक्टर 1 में बैठक बुलाई है। इस मौके पर पंडित मोहन लाल, पंडित राम मेहर, हर्ष शर्मा, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, सुरेंद्र पाल केके, एडवोकेट ईशान, शिव रंजन, सुरेश शर्मा सहित भारी तादाद में ब्राहामण महापंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व उनकी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई ने ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का उन्हें पंचकूला से समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा उनके लिए पूजनीय रहा है।