Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12 सितंबर:

भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था, चण्डीगढ़ की तरफ से सुन्दर शहर चण्डीगढ़ को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से 1001 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए संस्था के संस्थापक अनूप सरीन के नेतृत्व में केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर 47 एवं श्री सनातन धर्म मन्दिर, सेक्टर 11 में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर 47 में मुख्य अतिथि के तौर पर एसके अग्रवाल, अध्यक्ष, उपभोक्ता आयोग (मोहाली) एवं भूतपूर्व प्रमुख सचिव, पंजाब तथा जज केके गोयल उपस्थित हुए व स्कूल प्रधानाचार्य एसके सागर, सुनीता, स्कूल उप प्रधानाचार्य, नेहा शर्मा सीसीए समन्वयक, सुमन बालाजी, ईको क्लब, इंचार्ज, राजेश गर्ग, महेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुशील भाटिया, अमन तिवाना, राजेंद्र, ललित चौहान, बलजीत कौर, पवन कुमार गर्ग, कुलतार सिंह, नरेश गोयल, कैप्टन सुरेश चौधरी (सेवा निवृत्त), मेजर वर्धन सिंह (सेवानिवृत्त), बंसल, यश कीर्ति और कुंदन बैरवा व स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी पौधारोपण में भाग लिया। श्री सनातन धर्म मन्दिर, सेक्टर 11 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीके गुप्ता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट एन्ड सैशन्स जज ने इस अवसर पर पौधारोपण किया। मंदिर के प्रधान अरुणेश अग्रवाल ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर के सम्मानित किया। अनूप सरीन ने सभी उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण, ग्लोबल वार्मिंग, लैंड स्लाइड के बारे में बताया और वृक्षों को बचाने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और सामाजिक समरसता पर एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अमन मुखी, हरीश चन्दर, ज्ञान देव, कुलतार सिंह, निर्मल कश्यप भी मौजूद रहे।