मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि. होशियारपुर द्वारा “पौधे लगाओ और बचाओ” अभियान के तहत पौधे लगाए गए
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11 सितंबर :
मीरी पीरी सेवा सिमरन क्लब रजि. होशियारपुर के गुरु आशा “पवन गुरु पानी पिता, माता धरती महतु” के अनुसार हवा, पानी, पृथ्वी और पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के मिशन को मुख्य रूप से ध्यान में रखते हुए, सरबजीत सिंह बडवाल चेयरमैन के दिशानिर्देशों के तहत फुटबॉल ” पौधे लगाओ और बचाओ” अभियान शुरू हुआ। न्यू गोबिंद नगर होशियारपुर में मैदान के पास पौधे लगाए गए ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चेयरमैन सरबजीत सिंह बड़वाल ने बताया कि वैज्ञानिकों के अनुसार जलवायु परिवर्तन, बढ़ते तापमान और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का एकमात्र कारण पेड़ों की लगातार कटाई और नये पेड़ न लगाना है, जिसके कारण मानवता और पूरी जनता को परेशान होने के लिए मजबूर कर रहा है , इसलिए नए पेड़ों के रोपण में तेजी लाना समय की मांग है, जिसे समझते हुए मीरीपिरी सेवा सिमरन क्लब, रजि. होशियारपुर ने “पौधे लगाओ और बचाओ” अभियान शुरू किया है जिसके तहत फुटबॉल मैदान और अब न्यू गोबिंद नगर के आसपास नीम, कचनार, बिल, सुहजना, जामन, जतरंदा, अमलतास के पौधे रोपे गए।