डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 11 सितंबर :
फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा जीजीडीएसडी कॉलेज सेक्टर 32 चंडीगढ़ में फायर सेफ्टी जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच निवारक उपायों और आपातकालीन प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
जीजीडीएसडी कॉलेज के प्राचार्य अजय शर्मा ने कहा कि हमें आज के युवाओं को स्कूल स्तर से ही आपदा प्रबंधन में पारंगत बनाना होगा ताकि वे प्रशासनिक मदद का इंतजार करते हुए खुद को बचा सकें और दूसरों की जान-माल की रक्षा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज में नियमित रूप से अग्नि सुरक्षा अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है।
एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष जसजोत सिंह अलमस्त ने अग्नि सुरक्षा की दिशा में कॉलेज प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में विभिन्न अग्निशामकों के उचित उपयोग का प्रदर्शन मुख्य लक्ष्य है।
जसजीत सूरी, पूर्व मुख्य अभियंता (समुद्री) और महानिदेशक शिपिंग की आवश्यकताओं के अनुसार अग्नि प्रशिक्षण में विशेषज्ञ ने छात्रों और स्टाफ सदस्यों को फ़ायर रणनीति समझाई, जिसका अर्थ है ढूँढना, सूचित करना, प्रतिबंधित करना, बुझाना। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि ट्राइसिटी के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।