सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 11 सितंबर :
हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगज होते ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है, इसी कड़ी के अंतर्गत आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने एक विशाल रोड़ शो जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में निकाला जोकि लगभग 35 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में रहा,
भाजपा का विशाल रोड शो प्रातः 9:00 बजे प्रताप नगर अनाज मंडी से शुरू हुआ व वहां से नेशनल हाईवे से विभिन्न गांवों से होते हुए गांव छछरौली अनाज मंडी और फिर मानकपुर लक्कड़ मंडी, बुड़िया चौक, अग्रसेन चौक,मटका चौक, बस स्टैंड जगाधरी से होते हुए जगाधरी अनाज मंडी में समाप्त हुआ, भाजपा के इस विशाल रोड शो में लोगों ने जगह-जगह रोककर पुष्प वर्षा की व भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को विजय का आशीर्वाद दिया ,
भाजपा के विशाल रोड शो के दौरान लगातार जय हिंद ,भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे, भाजपा के विशाल रोड शो में अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोगों का उत्साह व उमंग बता रही है कि जगाधरी विधानसभा में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा व हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी
इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ योगी जी, चुनाव जिला प्रभारी पूर्व मंत्री सुरेश राणा, विधानसभा प्रभारी सुखराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, प्रभारी रामनिवास गर्ग, संयोजक रामपाल सिंह नम्बरदार, विपुल गर्ग, कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, प्रीति जौहर, अशोक मेंहदीरत्ता, भूपेंद्र राणा सहित हजारों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व आमजन साथ रहे