Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  10      सितंबर :

मोहाली सेक्टर 70 मटौर से श्री श्याम दीवाने मंडल की तरफ से श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गई पांचवी बस यात्रा  विधिवत रूप से संपन्न हो गई। यह जानकारी मंडल के सेवादार राम बिलास बंसल ने दी। यात्रा प्रबंधक संदीप गर्ग, आयुष गर्ग एवम लोकेश बंसल , राजकुमार सिंगला , सुनील ने  कहा कि यह यात्रा मोहाली से शुरू होकर रास्ते में भजन कीर्तन करते हुए पहले श्री सालासर धाम पहुंची , वहा पर श्री बाला जी के दर्शन करने के बाद यात्रा निरंतर आगे बढ़ते हुए श्री खाटू श्याम पहुंची। मंडल प्रबंधक कमेटी की तरफ से सभी श्रद्धालुओं को एकजुट करके बाबा जी के विधिवत रूप से बाबा जी के दर्शन करवाए गए। अनिल मित्तल ने बताया कि श्री श्याम बाबा जी के दर्शन करने के उपरांत यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के अनुरोध पर माता सती के धाम पर भी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकतर श्रद्धालुओं ने माता सती धाम के दर्शन नहीं किए थे , उन्हे भी माता सती के धाम के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर अनिल मित्तल, संदीप गर्ग, ज्योति सिंगला, गुरदीप, नवीन  गुप्ता,दीपक,हिमांशु गर्ग,धीरज गर्ग,धर्मवीर गर्ग,मनोज मित्तल के अलावा अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे ।