Friday, January 24

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06      सितंबर :

 जवाहर नगर स्थित रोज वैली प्ले स्कूल में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा से प्रधान डॉक्टर पूनम सिंह,  उप प्रधान डॉक्टर सुनीता यादव, डॉ. कविता नारंग, डॉक्टर सोनू जायसवाल, डॉक्टर अलका मल्होत्रा, डॉ. विजय सिंह ने समारोह में भाग लेकर रोज वैली स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ अध्यापक दिवस मनाया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर नीमा के डॉक्टरों का स्वागत किया गया तथा डॉक्टरों द्वारा अध्यापक दिवस पर स्कूल स्टाफ को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा स्कूल स्टाफ को अध्यापक दिवस की बधाई दी।