महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जी जान से जुट जाने का किया आहन्
- जोरदार स्वागत से उत्साहित गंगवा बोले पार्टी की टिकट मेरे अकेले की नहीं बल्कि आप सभी कार्यकर्ताओं की
- महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जी जान से जुट जाने का किया आहन्,बोले यह हम सभी का चुनाव
मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06 सितंबर :
भारतीय जनता पार्टी की ओर से बरवाला विधानसभा सीट के लिए टिकट की घोषणा के उपरांत शुक्रवार को निवर्तमान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का बरवाला में पार्टी कार्यकर्ताओं और सर्व समाज की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गंगवा ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी की ओर से दी गई टिकट अकेले रणबीर गंगवा की नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की टिकट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर जनता के वोट लेते हैं और फिर जनता का शोषण करते हैं। ऐसे लोग देश और जनता के लिए ये कभी वफादार नहीं हो सकते। गंगवा ने कहा कि आज पहले ही कार्यक्रम में यहां आए हजारों लोगों के हुजूम ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार बरवाला में कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा 10 साल का कार्यकाल एक खुली किताब की तरह है। इस कार्यकाल में हमने गरीब से गरीब और वंचित वर्गों के काबिल युवाओं को उनकी मेहनत और योग्यता के हिसाब से नौकरी दी, जबकि पहले की सरकारों में नौकरियां बिकती थी। हमारी सरकार ने बैकलॉग को भरने का संकल्प लिया और आरक्षित वर्गों की भर्तियों को कभी खाली नहीं छोड़ा, जबकि पूर्व में आरक्षित वर्गों के पदों को खाली छोड़ दिया जाता था। कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में दो-दो रुपए के चेक देती थी जबकि हमारी सरकार ने बर्बाद फसलों का पूरे देश में सर्वाधिक मुआवजा दिया, इतना ही नहीं मौसम की वजह से बजाई में देरी या बिजाई के नुकसान की भरपाई के लिए भी दो हजार रूपए प्रति एकड़ दिए जाने का प्रावधान किया। रणबीर गंगवा ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान मेरा विधानसभा क्षेत्र नलवा आपके नजदीक ही लगता है, आप वहां पर हुए विकास कार्यों को देख परखकर उन्हें वोट दे। जिस प्रकार से नलवा हलके को एक अलग ही शहर की तर्ज पर विकसित किया गया। इस प्रकार से बरवाला हल्के में भी विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सवाल करते हुए कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्यों उनके राज में दलितों की बस्तियों को फूंका गया, दलितों को पलायन के लिए क्यों मजबूर किया गया। किसानों की जमीन क्यों लूटी गई और उनपर गोलियां क्यों चलाई गई, कांग्रेस के शासन में बुजुर्ग पेंशन बनवाने के लिए धक्के खाते थे, पेंशन बन भी जाती थी तो अधिकारियों को खर्ची देनी पड़ती थी। भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता इस चुनाव को अपना खुद का चुनाव समझकर कड़ी मेहनत करें और बरवाला में कमल खिलाएं। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास गोयल, शमशेर पंघाल, पूर्व आईपीएस डॉ दलबीर भारती, पूर्व आईएएस राजेंद्र नायक, डॉ देशराज वर्मा, विपिन लोहिया, मोनू संदूजा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 3, पंकज बदल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका प्रतिनिधि बरवाला, पवन शर्मा विधानसभा संयोजक बरवाला, प्रवीण सैनी युवा भाजपा नेता, पूर्व पार्षद दर्शन, हवा सिंह जांगड़ा, बहादुर सिंह नंगथला, नरेश जांगड़ा अध्यक्ष, महेश शर्मा मंडल अध्यक्ष बरवाला, देवेंदर देव शर्मा, नरेश ग्रेवाल मंडल अध्यक्ष,अनिल भैरव, सतबीर वर्मा पूर्व अध्यक्ष, सज्जन सरपंच, सतवीर सैनी पार्षद वार्ड नंबर 5, महेंद्र सेतिया समाजसेवी बरवाला, राकेश गंगवा, हनुमान वर्मा, प्रोमिला पूनिया, पूनम जांगड़ा जिला सचिव, रीटा शर्मा, ओम्पति, रविंद्र जागलान, संजीव रेवड़ी, ईश्वर मालवाल, नरेश लाडवा, ताराचंद नलवा , केवल कृष्ण आर्य, रामचंद्र मौर्य, सतीश गिल, कृष्ण वर्मा, जयप्रकाश पार्षद सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व बरवाला के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।