शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में हुए आयोजन में 64 ने किया रक्तदान
- रक्तदान की मुहिम को प्रचारित करके बढ़ावा देने की जरूरत:संध्या मलिक
- राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व एफपीएआई ने इंटरजेनरेशनल मीटिंग व रक्तदान शिविर का आयोजन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितंबर :
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पंचकूला के सेक्टर-चार स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पंचकूला शाखा के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने कहा कि रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान की मुहिम को प्रचारित करने की जरूरत है। उन्होंने रक्तदान को जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका बताया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोरनी डॉक्टर अनूप नांदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत इंटरजेनरेशनल मीटिंग से हुई, जिसमें अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों ने भाग लिया और स्वास्थ्य, किशोरावस्था, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीढिय़ों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और अनुभवों के आदान-प्रदान के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना था।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष विनोद कपूर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल समाज में जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर भी मिलता है। रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है और हम इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहेंगे। संस्था के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा हम अपने समाज और आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंचकूला के प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य, जागरूकता और एकजुटता का संदेश फैलाने में सफल रहा। महासचिव राजेश भंवरा ने बताया कि कुल 64 यूनिट एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में बाबू राम कोषाध्यक्ष संजीव धीमान, जितेंद्र कुंडू, अशोक नेहरा, यशवीर,धीरज, प्रदीप आलोक, पूर्ण सिंह ,अमरनाथ, दीपक, मुस्ताक अली और पंकज वालिया आदि अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।