Friday, January 24

शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों को जल संरक्षण पर किया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05      सितंबर :

यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से शहिद परमिंदर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तेजली   में शिक्षक दिवस पर जल संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम ने की।

         इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया। रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है जल का सोच समझकर प्रयोग करें क्योंकि वर्तमान समय में जल स्तर प्रतिवर्ष करीब 1 मीटर नीचे जा रहा है। पानी बनाया नहीं जा सकता, पानी सिर्फ बचाया जा सकता है इसलिए  जल का सदुपयोग करें। इसका दुरुपयोग कदापि ना करें। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद करें और औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने उपस्थित जनों को पानी बचाने के टिप्स भी बताएं।

उन्होंने यह भी कहा कि  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घरों में लगवाए । पानी की बूंद बूंद बचाएं और अपने आसपास वृक्ष भी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों  ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। गोयल ने विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि जिला यमुनानगर में पानी के सैंपल को जाँचने के लिए एक लैब भी है जिसमें आप अपने पानी के सैंपल की टेस्टिंग निशुल्क करवा सकते हो।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण के शपथ भी दिलाई गई।