Police Files Panchkula – 03 September, 2024

क्राइम ब्रांच नें अवैध नशे की तस्करी के मामलें में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03     सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पूर्ण रुप से लगाम लगानें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में कल दिनांक 02.09.2024 को इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह के नेतृत्व में उप.नि. मागें राम के द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र कर्ण सिहँ वासी गाँव बरौदा , थाना बरौदा जिला सोनीपत उम्र 31 साल के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 02.09.2024 को क्राइम को जानकारी मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का अवैध धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस टीम गठित करके सेक्टर 28 पंचकूला के पास से सदिग्ध उपरोक्त व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में उपरोक्त आरोपी रवि पुत्र कर्ण सिहँ वासी गाँव बरौदा , थाना बरौदा जिला सोनीपत को काबू किया । जिसकी तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 17.61 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को माननीय पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । उप. नि. मागें राम नें बताया कि आरोपी से पुछताछ की जा रही है जो पहले भी ड्रग तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है