Sunday, December 22
  • स्किट विधा के कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03      सितंबर :

नजदीक के गांव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्दाछोई के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कल्चरल फैस्ट में खंड टोहाना का प्रतिनिधित्व करते हुए दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। विद्यालय ने स्किट विधा में कनिष्ठ और वरिष्ठ दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता हासिल की। इसके अलावा दोनों वर्गों के एकल तथा समूह नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। कनिष्ठ वर्ग में एकल नृत्य द्वितीय स्थान पर तथा समूह नृत्य चतुर्थ स्थान पर रहे। विद्यार्थियों की इन उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए विद्यालय प्रभारी अनिल गौतम ने कहा कि हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प हैं।

उन्होंने ड्रामा टीचर गुरमेल सिंह को विशेष बधाइयाँ देते हुए टीम के अन्य साथियों महेंद्र सिंह, शिवसेवक, तरसेम कुमार, एकता तथा सुनीता को भी बधाई दी। मौलिक मुख्याध्यापक योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन की सराहना की तथा राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएँ दीं। एसएमसी प्रधान सुरेश कुमारी ने विद्यार्थियों तथा समस्त स्टाफ सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। सरपंच सुनीता कांटिवाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए दोहराया कि विद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी रामरतन  ने इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने का आशीर्वाद दिया तथा समस्त स्टाफ सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मुबारकबाद दी।