Saturday, December 21

टिकट चैकिंग स्टाफ ने ट्रेन में सफर कर रहे अज्ञात बच्चे को आर.पी.एफ. को सुपुर्द कर अपना  कर्तव्य  निभाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31     अगस्त :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि गाड़ी संख्या-14035 (धौलाधार एक्सप्रेस) जो दिल्ली सराय रोहिला से चलकर पठानकोट तक जाती है, में आज  31-08-2024 को टी.टी.आई. श्री सोनू  (मुख्यालय पठानकोट) को टिकट चैकिंग के दौरान एस-3 कोच में एक अज्ञात बच्चा मिला। जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष थी और वह बिना टिकट अकेले यात्रा कर रहा था। टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा पूछने पर उस बच्चे ने अपना नाम तथा अपने पिता का नाम बताया। बच्चा किसी गलत हाथों में या किसी मुसीबत में न पड़ जाए, इसी लिए टिकट चैकिंग स्टाफ ने बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसके माता-पिता से मिलवाने हेतु उसे जींद रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. को सपुर्द कर दिया।  टी.टी.आई.श्री सोनू ने बच्चे को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है, इस कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने उसकी सराहना की और इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।