नेत्रदान एसोसिएशन नेे आशा किरण स्कूल में सेमिनार करवाया
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 29 अगस्त :
नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर ने नेत्रदान अभियान के 15वें पखवाड़े के तहत जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में नेत्रदान जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया, संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद कपाटिया ने कहा कि इस पखवाड़े के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जा रहे है। इस पखवाड़े का समापन 8 सितंबर को माडल टाउन क्लब में किया जाएगा। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह जो कि नेत्रदान एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य भी हैं ने एसोसिएशन के सदस्यों का स्कूल में स्वागत किया। इस समय संतोष सैनी ने डिप्लोमा विद्यार्थियों को नेत्रदान अभियान से जुडऩे के लिए आमंत्रित किया और कहा कि नेत्रदान महादान है। इस मौके पर बलजीत सिंह पनेसर ने कार्निया ब्लाइंडनेस क्या है, इसके कारण क्या हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में जानकारी साझा की। इस समय आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर हरविंदर सिंह, जसवीर कुमार, कंचन, संतोष सैनी, हुसन चंद, गुरप्रीत सिंह, जतिंदर, लखविंदर कौर, हरविंदर कौर, हरभजन सिंह, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, प्रिंसिपल शैली शर्मा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिंदर कुमार भी मौजूद थे।