मनीमाजरा को चौबीस घंटे पानी के बजाए चौबीस घंटे परेशानी मिल रही है : रामेश्वर गिरी
प्रशासक से सारे प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग की
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29 अगस्त :
मनीमाजरा के समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने मनीमाजरा में पानी की आपूर्ति की दुर्दशा को लेकर प्रशासन एवं निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि यहां 24 घंटे पानी की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार से शाबाशी लेने के चक्कर में अधिकारियों ने ना कोई रोड मैप बनाया और ना ही कोई स्टीक सर्वें किया। पुरानी वाटर सप्लाई लाइन के साथ अफरातफरी में नई लाइन डाल कर जोड़ दिया गया परन्तु वो जॉइंट मात्र चार दिन में ही टूट गए और जलभराव की स्थिति बन गई। बड़ी मुश्किल से दस दिन में उन जॉइंट्स की रिपेयर की गई लेकिन भारी मात्रा में पानी लीक होने से सारे मनीमाजरा में पड़ते तीनो वार्ड, वॉर्ड नंबर चार, पांच और छः में सड़कें बैठ गई और आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। स्ट्रीट लाइट की अंडरग्राउंड पड़ी हुई तारें भी टूट गई हैं जिस कारण मनीमाजरा में अनेक जगह स्ट्रीट लाइट बंद हो गई हैं। 24 घंटे पानी भी नहीं आया और ऊपर से स्ट्रीट लाइट्स भी बंद हो गई हैं। उनके मुताबिक जहां-जहां गलियों में पाइप डाले हैं, वहां पर लगाई गई टाइल की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि किसी भी गली में काम ठीक नहीं हुआ है। सभी गलियों में पानी खड़ा हो रहा है। रामेश्वर गिरी ने आरोप लगाया कि बिना पूरा होम वर्क किए अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुमराह करके उद्घाटन करवा दिया। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक से मांग की कि इस सारे प्रकरण की सीबीआई से जांच होनी चाहिए ताकि दोषी अफसरों की जिम्मेदारी तय हो सके।