पूर्व डीईओ सुमन बहमनी ने कृषि मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व में भाजपा की ज्वाइन
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 29 अगस्त :
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी वीरवार को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गई। जगाधरी में कृषि मंत्री कंवरपाल के नेतृत्व में उनके आवास पर सुमन बहमनी ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन की।इससे पहले सुमन बहमनी के पति एवं आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. सतपाल बहमनी ने भी भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी ज्वाइन की थी । मंत्री कंवरपाल ने पार्टी का पटका पहनाते हुए उन्हें भाजपा परिवार में शामिल किया।
कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज सुमन बहमनी को भाजपा में ज्वाइन कराते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। वह इसलिए क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी रहते हुए उन्होंने जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत अच्छा काम किया है। उन्हें उम्मीद है कि अब राजनीति में कदम रखने के बाद सुमन बहमनी भाजपा व लोगों के लिए भी अच्छा काम करेंगी। मंत्री ने कहा कि सुमन बहमनी 18 साल तक राजकीय आदर्श संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर की प्रिंसिपल रहीं। प्रिंसिपल रहते हुए उन्होंने स्कूल को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। उनके स्कूल में आने से पहले कहां तो स्कूल में मात्र 450 विद्यार्थी थी। जब वह स्कूल से प्रिंसिपल से पदोन्नत होकर डीईओ बनी तो स्कूल में छात्रों की संख्या चार हजार से अधिक थी। मंत्री कंवरपाल ने आश्वासन दिया कि पार्टी में सुमन बहमनी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
पूर्व डीईओ सुमन बहमनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि भाजपा ने मात्र 10 साल के कार्यकाल में ही महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। सरपंच के चुनाव से लेकर विधानसभा व लोकसभा चुनावों में महिलाओं को आरक्षण दिया। इससे महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिला है। इसके अलावा खेलों से लेकर हर क्षेत्र में महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है। वह भाजपा की ऐसी ही नीतियों से प्रभावित होकर आज पार्टी की सदस्य ग्रहण की है। वह पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा जिले की सभी चारों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश त्यागी, आयुष विभाग के पूर्व निदेशक सतपाल बहमनी, महिन्द्र पाल तंवर, पुष्पा रानी,शगुन बहमनी, साहिल बहमनी,रजत बरार, शिवम काम्बोज, कार्तिक भसीन, मोंटी काम्बोज,अभिनव सैनी,तरूण जैन, रेखा रानी,हनी शर्मा,किरण,अजय, त्यागी अनिल गौड़ ये सब उपस्थित रहे।