Sunday, December 22

विदेश के दोहा कतर पुलिस द्वारा वापस किए पवित्र स्वरूपों को शिरोमणि कमेटी ने अपने पास लिए

मामले में शामिल व्यक्तियों द्वारा पवित्र स्वरूपों को भारत लाने की सूचना मिलने पर की कार्रवाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 29     अगस्त :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दोहा कतर में स्थानीय पुलिस द्वारा लौटाई गई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र स्वरूपों को ले श्री दरबार साहिब समूह में स्थित गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह जी में सुशोभित कर दिया है।शिरोमणि कमेटी के सचिव जानकारी देते हुए प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि इस मामले से संबंधित व्यक्ति दोहा पुलिस द्वारा लौटाए गए पवित्र स्वरूपों को लेकर हवाई उड़ान द्वारा श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, श्री अमृतसर पहुंच रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिरोमणि कमेटी ने हवाई अड्डे से संबंधित व्यक्तियों से इस पवित्र स्वरूपों को प्राप्त किया और इसे गरिमा और सम्मान के साथ पालकी साहिब वाहन में लाया और गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह में सजाया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह और शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर की गई है ।उन्होंने यह भी बताया कि पवित्र स्वरूप लेने गए शिरोमणि कमेटी के कर्मचारियों से मामले की रिपोर्ट ली जाएगी और श्री अकाल तख्त साहिब को भेजी जाएगी।