विधानसभा चुनाव के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ करें-एसडीएम शाश्वत् सांगवान
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 26 अगस्त :
एसडीएम एवं 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिग अधिकारी शाश्वत् सांगवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना कार्य पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करें। एसडीएम बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेस हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अपना कार्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों की पालना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ करें। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना हो इस बात का भी विशेष तौर ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी का अपना रोल होता है और ऐसे में एक-दूसरे को कॉपरेट करें। अगर किसी कार्य में कोई दिक्कत है या किसी प्रकार का सुझाव है तो उन्हें समय पर जानकारी दें। उन्होने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान फीड बैक भी देते रहे।
एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे उनके अनुभव भी सांझा किये। उन्होने कहा कि बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होने एसएमओं से नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं ओपीडी के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पोलिंग बूथों पर बिजली व पानी आदि मूलभूत सुविधाएं होना जरूरी। मतदान करना सभी नागरिकों को समान रूप से संवैधानिक अधिकार है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी यानि बिजली, पेयजल, शौचालय और दिव्यांगजनों के लिए रैंप होना जरूरी है ताकि मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, पीडबल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सैन अनिल चौहान, बीडीपीओं नारायणगढ़ जोगेश कुमार व बीडीपीओं शहजादपुर सुशील मंगला, एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार, सीडीपीओं मीक्षा रंगा, एएससीओ दलबीर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओं अंकूश सहगल, कृषि विभाग के एसडीओ दीपक भारद्वाज, प्रिंसीपल सुरेश गोयल, वन रेंज अधिकारी मोहन लाल तथा मार्किट कमेटी सचिव अखिलेश शर्मा व राजीव चौपड़ा, फायर ऑफिसर जयदेव मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।