Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  26   अगस्त :

गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला में अनुपम स्वीट्स के सामने ब्लड डोनेशन लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला ने भी सहयोग किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉ: अमित सम्मी की देखरेख में 46 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प में 51 डोनर्स ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्टर करवाया, 5 को किन्हीं कारणों की वजह से ब्लड डोनेट करने के लिए डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। इस शिविर में लारसन एण्ड टरबो कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आर रवि 16 डोनर्स को ब्लड डोनेट करवाने के लिए लेकर पहुंचे और उन्होंने भी स्वयं भी रक्तदान किया।  

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।