चंडीगढ़ में भी हो रहा पुरुष उत्पीड़न
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 26अगस्त :
भारत में हर 4.4 मिनट पर एक पुरुष सुसाइड करता है और यह औसत महिलाओं के बनिस्बत ढाई गुना ज़्यादा है ये डेटा NCRB 2022 के मुताबिक़ है।रविवार को सेव इंडिया फैमिली की साप्ताहिक बैठक में एक बार फिर पुरुष आयोग की मांग पर मोहर लगी।
राष्ट्रीय संस्था की पुरुष हेल्पलाइन 08882-498-498 पर हर माह 5000-6000 कॉल आती है जिसने कई पीड़ित अपनी समस्या से अवगत करवाते है।इसी सिलसिले में रविवार को 4 पुरुषों ने खुद के साथ डोमेस्टिक वॉयलेंस व दहेज उत्पीड़न की आपबीती सुनाई व पुरुषों की सुरक्षा की मांग की, संस्था के प्रमुख रोहित डोगरा ने बताया कि गत दिनों हमारी नेशनल कांफ्रेंस में भी सर्वसम्मति से पुरुष आयोग की मांग रखी गई थी आज चंडीगढ़ यूनिट में भी इसी मांग को दोहराते हुए , पुरुषों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मदद मांगी।