टिकट चैकिंग स्टाफ ने ट्रेन में यात्री के गुम हुए पर्स को ढूंढ निकाला

टिकट चैकिंग स्टाफ ने ट्रेन में यात्री के गुम हुए पर्स को ढूंढ कर अपना  कर्तव्य निभाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 24   अगस्त :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि 23 अगस्त, 2024 को टी.टी.आई. छोटे लाल मीणा  (मुख्यालय अमृतसर) को ट्रेन संख्या-12054  (अमृतसर –हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस) में टिकट चैकिंग के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक हरिद्वार का फोन आया कि कोच नंबर सी-1 में यात्रा कर रहे यात्री का पर्स छूट गया है तथा वह यात्री अपने गंतव्य स्टेशन हरिद्वार उतर गया है, सूचना मिलते ही टी.टी.आई.  छोटे लाल मीणा ने सी-1 कोच में खोए हुए पर्स की खोजबीन व यात्रियों से भी पूछताछ की। बाद में खोजबीन के दौरान पर्स मिल गया। पर्स में 4,970 रुपए नगदी, 2 एटीएम, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था। इसकी जानकारी टी.टी.आई.छोटे लाल मीणा ने वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, मुरादाबाद को दी। खोए हुए पर्स के सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर इसे आर.पी.एफ.(रुड़की) को सपुर्द कर दिया गया।बाद में यात्री की पहचान कर उसे पर्स सौंप दिया गया।यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चैकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चैकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।