Police Files, Panchkula – 23 August, 2024

विधानसभा चुनाव को लेकर डीसीपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा इंतजामों को लेकर दिए दिशा-निर्देश

जिला में 8 इटंरस्टेट बार्डर नाका स्थापित, निगरानी 12 स्टेटिक सर्विलेंस टीम तैयार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक की अगुवाई में सभी पर्यवक्षण अधिकारियों, थाना प्रभारियों, पुलिस चौकी व अपराध शाखाओं इन्चार्जो के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक का आय़ोजन किया ।

पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक मीटिंग के दौरान सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य भर में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जिसको लेकर आपको सावधान रहनें की आवश्यकता है ताकि किसी प्रकार की उल्लघंना ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने को लेकर दिशा-निर्देश देते हुए सभी अधिकारियो को अपनी अपनी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया और सर्तकता के साथ अपनी -2 जिम्मेवारी को निभाएं अगर चुनाव को लेकर किसी प्रकार की माइनर सी लापरवाही पाई गई सबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के  खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला में एक स्पेशल टीम गठित है इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में ऐसे व्यक्तियो को कडी नजर रखेगी जिनके खिलाफ पहले मामलें दर्ज है और उदघोषित अपराधी जो जेल बेल जम्प कर जाते है औऱ मामलों में उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि चुनाव को लेकर कडी निगरानी हेतु 8 इंटरस्टेट (बार्डर) नाके स्थापित किए गये है जिन नाकों पर पुलिस की कडी निगरानी की जायेगी और इसके अलावा कडी निगरानी को लेकर 12 स्टेटिक सर्विलेंस की टीम गठित की गई है जिन टीमों के द्वारा चुनाव को लेकर हर प्रकार की एक्टिविटज की विडियोग्राफी की जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर सभी थाना प्रभारियो को अपनें अपने अधीन क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढानें व सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियो को लेकर निगरानी हेतु कडे निर्देश जारी किए गए । और सभी थाना प्रभारी अपने अपनें अधीन क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रो पर जाकर निरिक्षण करेगे ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि ना हो ।

मीटिंग के दौरान एसीपी सुरेन्द्र कुमार, एसीपी अरविंद कुमार, एसीपी आशिष कुमार, एसीपी मनप्रीत सिंह सूदन (आईपीएस), एसीपी शुक्रपाल, इन्चार्ज इलेक्शन सेल राजकुमार, इन्सपेक्टर सिक्युरिटी अन्य सभी थाना व अपराध शाखा इन्चार्ज मौजूद रहे ।