Sunday, January 12

विश्वास स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ,बाल गोपाल बने बच्चों ने मोह लिया सबका मन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  23   अगस्त :

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे भारत में  जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है बी.के.एम. विश्वास स्कूल में  आज किंडरगार्टन के नन्हे -मुन्ने बच्चों के लिए जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म के समय को नाटक के रूप प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी राधा और कृष्ण की पोशाक में मनमोहक लग रहे थे ।  स्कूल के छात्रों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण दर्शन के लिए मंदिर भी ले जाया गया ।

छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम, सजावट व ड्रेसअप  के माध्यम से श्री कृष्ण की जीवनी में स्वंय को डुबो लेते हैं।

इस प्रकार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस उत्सव ने सभी को खुशी और उल्लास से भर दिया और बच्चों ने इस विशेष दिन को अनमोल अनुभव के रूप में संजोया I