Sunday, December 22

पंचकूला के कामी गांव में समस्थ गाँव वासी दुआरा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पार्टी के लिए मांगा समर्थन।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 अगस्त :

हरियाणा में चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, नेताओं का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी पंचकूला विधानसभा में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के गांव कामी में समस्थ गाँव वासीओ दुआरा आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

गाँव कामी के लोगों ने चन्द्रमोहन जी को समस्या बताते हुए कहा गाँव में पिछले 10 साल से कुछ नहीं हुआ सड़कों का बुरा हाल मक्खीयो की काफ़ी समय से बड़ी समस्या है बिजली का बुरा हाल है रोज़ तारे जली रहती है ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब रहते हैं गाँव के लड़के बेरोज़गार हैं नौकरी मिलती नहीं है गाँव में पोलोशन की बहुत बड़ी समस्या है हमारा कामी गाँव बोर्डर पर पड़ता है

जनसभा में भाई चन्द्रमोहन ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा किसानों, मजदूरों, और आम जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकाल में किए गए विकास कार्य आज भी जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। हम एक बार फिर जनता के समर्थन से सत्ता में आकर हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं किया और विकास के नाम पर सिर्फ़ जुमलेबाजी की है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आने वाले चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर प्रदेश में एक सशक्त और विकासशील सरकार बनाने में मदद करें।

इस जनसभा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। भाई चंद्रमोहन के संबोधन के दौरान जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने भी कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे चंद्रमोहन और कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। व हमारा पुरा समर्थन है