श्री श्याम महिला मंडल जैतो ने तीज त्यौहार धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 22 अगस्त :
पंजाब में जहां एक ओर हमारी प्राचीन संस्कृति दिन-ब-दिन लुप्त होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर तीस जैसे त्यौहार मनाकर इसे संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते श्री ईच्छापूर्ण श्याम मंदिर जैतो के श्री श्याम महिला मंडल जैतो गंगसर द्वारा संस्था की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती अंजू गर्ग के प्रांगण में तीज मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में तंबोला, अंताक्षरी, एक मिनट, नृत्य और अन्य मनोरंजन प्रस्तुत किए गए। महिलाओं ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। दूसरी ओर यह संस्था पूरे वर्ष प्रत्येक एकादशियों को श्री श्याम मंदिर और लोगों के घरों में संकीर्तन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार भी करती है। इस खूबसूरत तीज मेले में प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी मित्तल, श्रीमती शशि मित्तल, पूनम जिंदल, अनिता गोयल, बबल गोयल, स्वीटी गोयल, ममता जिंदल, मीनाक्षी मित्तल, अंजू जिंदल, बैशाली जिंदल, मधु गर्ग, रुचि सिंगला, शशि बांसल, डाॅ. जिंदल, अनिता गोयल, आशा शर्मा एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सनातन धर्म की झलक साफ नजर आई।