- लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण एवं कविता वाचन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 22 अगस्त :
अणुव्रत समिति द्वारा विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभा को निखारने व संवारने के उद्देश्य से ‘अणुव्रत क्रिएटिविटी कान्टैस्ट-2024’ के अंतर्गत जैन गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों की रचनात्मक व सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ विषय पर आधारित कॉन्टेस्ट के तहत लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण एवं कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत अनेक छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री प्रेमलताजी , शाशन श्री साध्वी यशोधरा जी, और शाशन श्री पशरमरति जी का पावन आशीर्वाद मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल हेमा चावला व प्रभारी कंचन जी थीं। अध्यक्षता उप प्रधान अनिल जैन और सतपाल शर्मा ने की।
मंत्री दर्शन लाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत ड्राईंग प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा गंगा, निबंध लेखन में प्रिया शर्मा कक्षा 12वीं, भाषण प्रतियोगिता में खुशी कक्षा 11वीं, कविता प्रतियोगिता में खुशबू कक्षा 12वीं, एकल गायल प्रतियोगिता में रितिका कक्षा 12वी तथा समूह गायन प्रतियोगिता में कुमुद, लीशू, दिव्या, अंकु व खुशबू ने प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि हेमा चावला ने कहा कि रचनात्मक व सकारात्मक सोच से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। बच्चों को गंभीरता से पढ़ाई करने के साथ-साथ अन्य सामाजिक, साहित्यिक, कला व खेल से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रहना चाहिए। ऐसी गतिविधियों में सक्रियता से आत्मविश्वास व अनुशासन का संचार होता है।
समिति उपप्रधान अनिल जैन और सतपाल शर्मा ने कहा कि अणुव्रत मानव जाति का पथ प्रदर्शक है जिसकी शाश्वत अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि अणुव्रत हमारे आत्मबल, विवेक व संकल्प की आधार भूमि है। हम यदि अपने जीवन में नैतिकता व चारित्रिक मूल्यों को अपनाने का संकल्प करें तो इससे न केवल हमारा जीवन सुखी व सफल होगा बल्कि अनेक पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं का समाधान भी सरलता से हो जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री दर्शन लाल शर्मा, उपप्रधान अनिल जैन, उपप्रधान सतपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद जैन, एडिटर इंद्रेश पांडेजी, संगठन मंत्री सुरेश जांगडा, अनिल गुप्ता, जगदीश गर्ग, श्रवण गिरधर, जय भगवान लाडवाल और स्कूल की अध्यापिकाओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।