Saturday, December 21

भाई-बहन के अटूट प्रेम विश्वास का परिपूर्ण है रक्षाबंधन : रमन दीदी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20   अगस्त :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित संस्था लायन क्लब जैतो गंगसर की ओर से लायन भवन में रक्षाबंधन पर्व  बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय आश्रम जैतो के प्रमुख बहन रमण दीदी और उनके साथ अनीता दीदी एवं पिंकी दीदी ने लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल में आकर सभी हाजिर सदस्यों और डाक्टर व अन्य स्टाफ को राखी बांधी। अपने प्रवचन में दीदी जी ने बताया कि भाई बहन के अटूट प्रेम विश्वास और समर्पण से परिपूर्ण पावन रक्षाबंधन का त्यौहार हम सभी को मिलकर मनाना चाहिए।

दीदी जी ने रक्षाबंधन पर्व की सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की। अस्पताल पहुंचने पर लायन आई केयर सेंटर जैतो के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना और प्रधान लायन कुलभूषण महेश्वरी ने दीदी और उनके साथ दूसरी बहनों का हार्दिक अभिनन्दन किया। कैम्प चेयरमैन लायन नरेश मित्तल ने दीदी जी को बताया कि पिछले 28 साल से अस्पताल गरीब लोगों की सेवा कर रहा है।

दीदीयो़ ने कहा कि उन्हें यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि लायंस क्लब जैतो गंगसर पिछले 28 सालों से मानवता की सेवा में लगा हुआ है। रमन दीदी ने कहा कि वैसे तो व्यक्ति का हर अंग बहुत जरूरी है लेकिन व्यक्ति के लिए सबसे अधिक जरूरी आंख है क्योंकि आंखों से ही वह दुनिया को देख सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर कर भी बड़ी खुशी हुई कि लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो में अब तक बड़ी संख्या में लोगों को रोशनी प्रदान की है।

रमन दीदी, अनीता दीदी व पिंकी दीदी ने लायंस क्लब जैतो गंगसर द्वारा मानवता की सेवा कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि लोगों को रोशनी प्रदान करना भी सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। अस्पताल में आधुनिक मशीनों से आप्रेशन मुफ्त किए जा रहे हैं। यह भी लायंस क्लब जैतो गंगसर की एक बड़ी उपलब्धि है। इस शुभ मौके पर सचिव लायन सुरेंद्र गर्ग, लायन नरेश गर्ग, डॉ. लायन विजय गुप्ता, लायन आशू मित्तल, लायन कृष्ण गोपाल बांसल, लायन राम अवतार वर्मा, लायन दिनेश गोयल, लायन अकाश बांसल और जैतो के उधोगपति  भीमसेन जिंदल आदि भी हाजिर थे।

इस अवसर पर लायन आईं केयर सेंटर अस्पताल जैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना व क्लब के प्रधान कुलभूषण माहेश्वरी जट्टा ने कहा कि ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था ने भारत में ही नही बल्कि विश्व में मानवता की निष्काम सेवा और धर्म प्रचार में अपना नाम रोशन किया है। ब्रह्मकुमारी आश्रम इकाई जैतो पिछले काफी सालों से मानवता की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से जोड़ना भी एक बड़ा पुण्य कार्य है क्योंकि जो मानवता की भावना रखता है वह व्यक्ति किसी का भी बुरा नहीं करता है।समागम के अंत में अस्पताल की और से सभी बहनों को सम्मानित किया गया।