भारत बंद आहान को लेकर पंचकूला पुलिस सर्तक

भारत बंद आहान को लेकर पंचकूला पुलिस सर्तक, ला एंड आर्डर एल्फा,ब्रेवो, चार्ली, डेल्टा तथा इक्को 5 कंपनिया तैयार

सभी थाना प्रभारियो व पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग का आयोजन


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20   अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल 21 अगस्त को एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करनें सबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति नें 21 अगस्त यानि कल भारत बंद का ऐलान किया है जिसको लेकर पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के नेतृत्व में पंचकूला में कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गए है  पंचकूला में कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु 5 लां एंड आर्डर (एल्फा, ब्रेवो, चार्ली, डेल्टा, इक्को) कंपनिया तैयार की गई है

इस सबंध में आज पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात वीरेन्द्र सिंह ह.पु.से के नेतृत्व पुलिस कमिश्रर कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके दिशा-निर्देश दिए गए । मीटिंग में पुलिस उपायुक्त नें कहा कि राज्य भर में आचार सहिंता लागू है जिसकी पालना करते हुए सभी थाना प्रभारी अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में अपनी फोर्स के साथ एलर्ट रहे और हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी रखे ताकि किसी प्रकार से कानून की उल्लंघना ना हो ।  इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि भारत बंद आहान को लेकर जिला में हर प्रकार की गतिविधि पर विडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रहेगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात पंचकूला बिरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि 21 अगस्त बुधवार को कोई भी संगठन किसी भी प्रकार से अशांति/अफवाएं ना फैलाए और एक दुसरे का सहयोग करें । इस सबंध में अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की उल्लंघना होनी पाई गई । तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।