डॉ. मोमिता देबनाथ के हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए

डॉ. मोमिता देबनाथ के हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए: बहन संतोष कुमारी  

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20   अगस्त :

कलकत्ता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या करना बेशर्मी की हदें पार करने के समान है।  ये   विचार  नारी शक्ति फाउंडेशन इंडिया की अध्यक्ष बहन संतोष कुमारी ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बीत जाने के बाद भी हमारे देश में कुछ ऐसे तत्व हो सकते हैं जो महिलाओं को महज कठपुतली समझते हैं और उनकी क्षमताओं को सामने आने से रोकते हैं, पिछले कुछ समय से महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले ज्यादा बढ़े हैं उन्होंने कहा कि पहले हमारे देश की पहलवान लड़कियां इससे पीड़ित हुईं और फिर मणिपुर मामले ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया। ऐसे कई सामूहिक बलात्कार पहिले वि बहुत हो चुके  हैं और किसी वि सरकार ने  कभोि वी अपराधियों के खिलाफ कोई ठोस और उचित कार्रवाई नहीं की  उन्होंने कहा कि कलकत्ता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक बलात्कार ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मानसिक रोगियों के कारण ही आज हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने से डरती हैं और उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की और दोषियों को फांसी देने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके