रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 17 अगस्त :
देश भर में जगह जगह 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर समारोह आयोजित किए गए और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को आदर व सम्मान के साथ याद किया गया। वहीं, नन्हे – मुन्ने बच्चों ने अपने घरों में ही स्वतंत्रता दिवस खुशियों के साथ मनाया। सयोकंद फार्म हाउस उचाना में रवि व मीणा की बेटी रिद्धि और बेटे जीवेश ने राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर खुशियां व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व फोजी राम शरण सयोकंद की पुत्रवधू मीणा स्योकंद ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य होंगे। बच्चों में देश भक्ति और काम करने की लगन होना बहुत जरूरी है।जब तक हममें काम करने की पूरी तरह से लगन और लक्ष्य नहीं होता उस समय तक वह काम पूरा नहीं होगा। हमें सफलता प्राप्त करने के लिए पक्का लक्ष्य अपनाना होगा। मीणा स्योकंद ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें आजादी लाखों लोगों की कुर्बानियां के बाद ही मिली है। मैं सभी अमर शहीदों प्रणाम करती हूं। हमें इन शहीदों की कुर्बानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए।