Sunday, December 22

श्री हरि सिमरन सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त से  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 अगस्त :

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी तृतीय विशाल श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त से 18 अगस्त को निश्चित किया गया है। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में होगी जिसमें कथाव्यास प्रख्यात भागवत किंकर आचार्य श्री विवेक जोशी जी होंगे। कथा से पूर्व कलश यात्रा 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे से सेक्टर 46-ए से कथास्थल तक निकाली जाएगी जबकि कथा 17 अगस्त तक रोजाना सांय 3 बजे से लेकर 7 बजे तक होगी। 18 अगस्त को पूर्णाहुति एवं हवन होगा एवं अंत में अटूट भंडारा बरताया जाएगा। पूनम कोठारी ने बताया कि कथा के लिए बाल गोपालों में काफी उत्साह पाया जा रहा है और वे भी बढ़चढ़ कर प्रचार में जुटे हुए हैं व अपने-अपने स्तर पर कथा के दौरान सेवा करने की भी ठान ली है।